Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दूसरे वनडे मैच से चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत हुए बाहर, तीसरे मैच में भी सस्पेंस बरकरार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले खबर आ रही है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter)

India vs Australia 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. मैच से पहले खबर आ रही है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले वनडे मैच में चोटिल होने की वजह से दूसरे वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे. वहीं आखिरी वनडे में वह खेलेंगे या नहीं, इसपर फैसला उनकी प्रतिक्रिया के हिसाब से ही लिया जाएगा.

बता दें कि 14 जनवरी को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के दौरान चोटिल होने की वजह से मैदान में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे. पंत की जगह लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने उनकी जगह टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी. पंत भारतीय पारी के 43.2 ओवर में पैट कमिंस (Pat Cummins ) की गेंद पर एश्टन अगर (Ashton Agar) के हाथों लपके गए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 1st ODI 2020: वानखेड़े में ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल कर रहे हैं विकेटकीपिंग, जानें क्या है वजह

ऋषभ पंत पैट कमिंस की जिस शॉट पिच गेंद पर आउट हुए वह बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए उनके सर पर भी लगी थी. पंत ने पहले मुकाबले में 33 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का की मदद से 28 रन की पारी खेली थी. पंत के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 74 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. शिखर धवन ने अपनी इस अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 91 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का लगाया था.

Share Now

\