Ind vs Aus 2nd ODI 2020: सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का धमाल, वनडे इतिहास में दूसरी बार टॉप के 5 बल्लेबाजों ने बनाया 50 प्लस का स्कोर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दुसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए हैं. टीम के लिए उपरीक्रम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की.
Ind vs Aus 2nd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे दुसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाए हैं. टीम के लिए उपरीक्रम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने जहां महज 64 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान एरोन फिंच (60), डेविड वॉर्नर (83), मार्नस लाबुशैन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (63) ने अर्धशतक लगाया.
बता दें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दूसरी बार हुआ है जब एक ही टीम के उपरीक्रम के सभी पाचों बल्लेबाजों ने 50 प्लस का स्कोर किया है. इससे पहले साल 2013 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था. उस दौरान टीम के लिए एरोन फिंच ने 50, फिलिप ह्यूज ने 83, शेन वॉटसन ने 59, जॉर्ज बैली ने नाबाद 92 और ग्लेन मैक्सवेल ने 53 रन बनाए थे.
गौरतलब हो कि आज के मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए. टीम को पहले पॉवरप्ले में एक बार फिर कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वनडे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुश्किल स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खराब फॉर्म है. वहीं युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी लगातार मिल रहे मौके को अबतक भुनाने में असफल रहे हैं.