Ind vs Aus 1st Test Match 2020: वनडे और T20 सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारूपों के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे, क्योंकि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
बता दें कि विराट कोहली का बल्ला अगर ओवल में चला तो वह कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. इस दौरान वह पहले टेस्ट मैच में 50 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) (7244), इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डब्ल्यूआर हैमंड (WR Hammond) (7249), रॉस टेलर (Ross Taylor) (7276), और भारत के पूर्व कोच एवं अफ्रीकी खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) (7289) को पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: सिडनी में विराट कोहली की ये बड़ी गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी
बता दें कि विराट कोहली ने फिलहाल देश के लिए 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 53.6 की एवरेज से 7240 रन बनाए हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 251 वनडे मैच खेलते हुए 242 इनिंग्स में 59.3 की एवरेज से 12040 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 43 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 183 रन है.
बात करें T20 क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने देश के लिए इस प्रारूप में 85 मैच खेलते हुए 79 इनिंग्स में 2928 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में कोहली के नाम 25 अर्धशतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 94 रन है.