IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं यशस्वी जायसवाल, यहां देखें शानदार आंकड़े
इस सीरीज में चयनकर्ता ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. यशस्वी जायसवाल उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले कुछ दिनों से यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चल रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) समाप्त होने के महज 4 दिन बाद यानी 23 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को इस सीरीज सहित कुल तीन टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत वर्ल्ड कप खेले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. IPL 2024: आवेश खान को राजस्थान रॉयल्स से, देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जाइंट्स से ट्रेड किया गया
टीम इंडिया घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेलेगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
इस सीरीज में चयनकर्ता ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. यशस्वी जायसवाल उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. पिछले कुछ दिनों से यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चल रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे.
बता दें कि इसी साल यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब तक यशस्वी जायसवाल ने 8 मुकाबले खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 38.66 की औसत से 232 रन बना चुके हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल की स्ट्राइक रेट 161.11 की रही है. यशस्वी जायसवाल ने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं. यशस्वी जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल 1 बार नाबाद भी रहे हैं. यशस्वी जायसवाल पहली बॉल से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं.
एशियाई खेलों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं यशस्वी
इस साल खेले गए एशियाई खेलों में नेपाल के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 48 गेंदों में शतक जड़ दिया था. यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए थे.इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले थे. यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी भी बने थे. यशस्वी जायसवाल ने शुभमन गिल (23 साल और 146 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा था. यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले भी सबसे युवा भारतीय हैं.
यशस्वी जायसवाल के टी20 करियर पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर में अब तक 73 टी20 मैचों में 2,052 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 2 शतक और 12 अर्धशतक भी निकले हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. यशस्वी जायसवाल ने 14 मैच में 48.08 की औसत और 163.61 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल के इसी बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली थीं.