Ind vs Aus 1st T20 2020: हार्दिक पांड्या ने पहले T20 मुकाबले में मिली जीत के बाद इन स्टार खिलाड़ियों के साथ शेयर की तस्वीर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते शुक्रवार को कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त दी. भारत के इस जीत में युवा तेज गेंदबाज टी.नटराजन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा.
Ind vs Aus 1st T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच (India vs Australia) बीते शुक्रवार को कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त दी. भारत के इस जीत में युवा तेज गेंदबाज टी.नटराजन, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का शानदार प्रदर्शन रहा. मैच के खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या ने टी.नटराजन, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'इन सितारों ने क्या प्रदर्शन किया है.'
बता दें कि पहले T20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए निचले क्रम में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 44 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में जडेजा के घायल होने के बाद 'कनकशन' खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किए गए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अपना पहला T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे टी.नटराजन (T. Natarajan) ने क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus T20 2020: चोटिल रविंद्र जडेजा T20 सीरीज से हुए बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिला मौका
कल के मुकाबले में टी.नटराजन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 30 रन खर्च करते हुए डी आर्की शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क को पवेलियन लौटाया. वहीं चहल ने अपने कोटे में 25 रन देते हुए कप्तान एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ और मैथ्यू वेड को आउट किया. टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक चाहर ने एक सफलता प्राप्त की थी.