IND vs AFG, 43rd Match, Super 8: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रहीं है. टीम इंडिया के पास जीत की लय है, जबकि अफगानिस्तान ने भी शानदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच हारकर आ रहे हैं. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बीच प्रतियोगिता देखने को मिलेगी, जो इस मैच को और भी रोमांचक बना देगी.

टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup Super 8: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. अब टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) से है. यह मैच आज यानी 20 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (Kensington Oval, Bridgetown) में रात आठ बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए है, लेकिन आज के मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ी पारी खेल सकते हैं और शानदार तरीके से वापसी कर सकते हैं. यहाँ की परिस्थितियां विराट कोहली के बल्लेबाजी के लायक भी रहेंगी, लेकिन अफगानिस्तान के राशिद खान उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. IND vs AFG, 43rd Match, Super 8: टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े

बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रहीं है. टीम इंडिया के पास जीत की लय है, जबकि अफगानिस्तान ने भी शानदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच हारकर आ रहे हैं. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की गेंदबाजी के बीच प्रतियोगिता देखने को मिलेगी, जो इस मैच को और भी रोमांचक बना देगी.

इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

रोहित शर्मा बनाम फजलहक फारूकी: आज के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़े विकट होंगे क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े काफी शानदार हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपने पिछले टी20 और वनडे मुकाबले में शतक भी लगाया था. आज के मुकाबले में रोहित शर्मा पावर प्ले में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाना चाहेंगे. अफगानिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी रोहित शर्मा के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं. फजलहक फारूकी इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

विराट कोहली बनाम राशिद खान: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए है, लेकिन विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं और शानदार तरीके से वापसी कर सकते हैं. यहाँ की परिस्थितियां विराट कोहली के बल्लेबाजी के लायक भी रहेंगी, लेकिन अफगानिस्तान के राशिद खान उनके लिए घातक हो सके हैं. राशिद खान ने विराट कोहली को आईपीएल में दो बार आउट कर चुके हैं, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली अब तक आउट नहीं कर सके हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज बनाम जसप्रीत बुमराह: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस समय रहमानुल्लाह गुरबाज जबरदस्त फॉर्म में है और अपने टीम को पावरप्ले में अच्छी शुरुआत भी दिला रहे हैं. भारत जैसी टीम को हराने के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज को एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने की जरूरत होगी. लेकिन इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज का सामना भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा. जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रहमानुल्लाह गुरबाज के खिलाफ 12 गेंदें फेंकी हैं और केवल 4 रन खर्च किए हैं.

इब्राहिम जादरान बनाम अर्शदीप सिंह: इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के एक ऐसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो विरोधी टीम से मुकाबला करना पसंद करते हैं. इब्राहिम जादरान ने अपनी पावर हिटिंग में सुधार किया है और अपनी बल्लेबाजी में कुछ शॉट्स भी जोड़े हैं. इसीलिए, इस मैच में इब्राहिम जादरान का विकेट भी महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, शुरुआती ओवरों में इब्राहिम जादरान का सामना अर्शदीप सिंह से होगा, जो अच्छे फॉर्म में हैं. इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह 7 विकेटों के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.

हार्दिक पांड्या बनाम अजमतुल्लाह उमरजई: टीम इंडिया के घातक आलराउंडर हार्दिक पांड्या आज के मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी होंगे. फिलहाल हार्दिक पांड्या अच्छे फॉर्म में हैं. हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में योगदान दे सकते हैं. यही कारण है कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे, लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या का मुकाबला अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई से होगा, जो अफगानिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बल्ले और गेंद दोनों से इन खिलाड़ियों का घमासान देखने लायक रहेगा.

Share Now

\