T20 क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने मचाया है सबसे ज्यादा कोहराम, लगाए है 400 से ज्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता हैं. गेल टी20 क्रिकेट में कुल 448 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 22 शतक और 87 अर्धशतक की मदद से 14276 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने 1042 छक्के लगाए हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: ICC/File Photo)

मुंबई: टी20 (T20) में ज्‍यादातर बल्‍लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. टी20 में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. छक्के लगाने के मामले में कुछ बल्लेबाज (Batsman) तो ऐसे हैं, जो सिर्फ छक्के मारने वाले बल्लेबाज के रूप जाने जाते है. टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं. टी20 में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. IPL 2021 के एलिमिनेटर में KKR से हार के बाद निकले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आंसू- Video

इन बल्लेबाज ने 20 क्रिकेट में लगाए हैं 400 से ज्यादा छक्के-

क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता हैं. गेल टी20 क्रिकेट में कुल 448 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 22 शतक और 87 अर्धशतक की मदद से 14276 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने 1042 छक्के लगाए हैं.

रोहित शर्मा

आईपीएल 2021 के 51 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाकर टी20 क्रिकेट में भी अपने 400 छक्के भी पूरे कर लिए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अभी तक 355 टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 342 पारियों में बल्लेबाजी की है और 9428 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 6 शतक व 65 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 क्रिकेट में रोहित ने 400 छक्के जड़े हैं.

एबी डिविलियर्स

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एक एबी डिविलियर्स ने अभी तक अपने करियर में 337 टी20 मैचों में 9368 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 749 चौके व 434 छक्के जड़े हैं. इसी के साथ ही टी20 क्रिकेट में एबी डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 133 रन है.

ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने अपने टी20 करियर में कुल 370 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 9922 रन बनाए हैं. साथ ही मैकुलम ने टी20 क्रिकेट में 485 छक्कों व 924 चौकों ठोके हैं. वहीं, उनके बल्ले से7 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं.

Share Now