ICC WTC Final Day 6: यहां पढ़ें छठें दिन Southampton में कैसा रहेगा मौसम का हाल, Dinesh Karthik ने दी सटीक जानकारी
भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के छठवें दिन का खेल शुरू हो गया है. मैच से पूर्व देश के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए आज का दिन सबसे बेस्ट है.
लंदन, 23 जून: भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच साउथहैंपटन (Southampton) में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले के छठवें दिन का खेल शुरू हो गया है. मैच से पूर्व देश के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए आज का दिन सबसे बेस्ट है. रोज बाउल स्टेडियम (Rose Bowl Stadium) में धूप खिली हुई है और उम्मीद है कि आज का मैच पूरा खेला जाएगा.
देश के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने खुद को फाइनल मुकाबले के लिए 'वेदरमैन' (मौसम का हाल बताने वाला व्यक्ति) बताया है. कार्तिक ने मैच से पूर्व ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हम आखिरी दिन के लिए तैयार हैं. यह अब तक का सबसे शानदार मौसम है, जो मैंने यहां देखा है. वेदरमैन डीके का आखिरी प्रोजेक्ट.'
बता दें कि फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने लगभग हर दिन मौसम की सही जानकरी दी है. बात करें मैच के बारे में तो टीम इंडिया ने आखिरी दिन का अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. कप्तान विराट कोहली के बाद मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट चूके हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा को किवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने अपने जाल में फंसाया. कोहली 29 गेंद में जहां 13 रन बनाकर विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग के हाथों लपके गए, वहीं पुजारा का शानदार कैच रॉस टेलर ने पकड़ा.
यह भी पढ़ें- ICC WTC Final Day 3: काइल जैमिसन का कहर, पहली पारी में 217 रन पर सिमटी टीम इंडिया
पुजारा दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास कारनामा करने में नाकाम रहे. उन्होंने दूसरी पारी में 80 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में अबतक टिम साउदी और काइल जैमिसन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की है. टीम का स्कोर 41.3 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 85 रन है.