मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच लंदन (London) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं. अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर के 100 कैच पूरे किए. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में अजिंक्य रहाणे 7वें नंबर पर हैं.
फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए. इससे पहले पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड के रूप में टीम की आखिरी जोड़ी मैदान पर थी. पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट खेला, जिसके बाद गेंद अजिंक्य रहाणे के पास जा पहुंची. अजिंक्य रहाणे ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच लपक लिया. ICC WTC Final 2023, IND vs AUS Day 3 Live Score Update: टीम इंडिया को लगा 6वां झटका, केएस भरत लौटे पवेलियन
इस तरह पैट कमिंस पवेलियन लौट गए. पैट कमिंस के आउट होने के साथ अजिंक्य रहाणे ने कैचों का शतक जड़ दिया. अजिंक्य रहाणे ने अब तक खेली 158 टेस्ट पारियों में 100 कैच पूरे कर लिए हैं. इस दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लिए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. राहुल द्रविड़ ने 163 टेस्ट मैचों में 209 कैच लपके हैं. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण दूसरे पायदान पर हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मुकाबलों में 135 कैच लिए हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 200 मैचों में 115 कैच लिए हैं. इसके बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 109 कैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 469 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 151 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं.