ICC WTC Final 2023: गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा ! हारने के बाद ये बोले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा

सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारत डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण को जीतने के लिए वापसी करने की कोशिश करेगा, जिसके लिए चक्र जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला से शुरू होता है. "हमने दो फाइनल बनाने के लिए चार साल तक कड़ी मेहनत की है. यह हमारे लिए निराशाजनक है. हम एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे."

रोहित शर्मा ( Photo Credit: Twitter)

लंदन: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) रविवार को 209 से हारने के बाद कहा कि पहले दिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "यह कहीं से भी आसान नहीं है. हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरूआत की थी. हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की. हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाजी नहीं की. हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए."

उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड की तारीफ करते हुए कहा कि हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की. वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था. हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है. हमने काफी कोशिश की. अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई. ICC WTC Final 2023: टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहा- डब्ल्यूटीसी फाइनल के आखिरी दिन शॉट के चयन पर विराट कोहली से होने चाहिये सवाल

भारतीय कप्तान ने कहा, "हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफी बातें की. कई रणनीति बनायी लेकिन वे कारगर नहीं रहीं. हालांकि ऐसी चीजे होती रहती हैं. पहली पारी में 150 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की. वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन जब बात बल्लेबाजी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया."

सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारत डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण को जीतने के लिए वापसी करने की कोशिश करेगा, जिसके लिए चक्र जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला से शुरू होता है. "हमने दो फाइनल बनाने के लिए चार साल तक कड़ी मेहनत की है. यह हमारे लिए निराशाजनक है. हम एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे."

रोहित शर्मा ने कहा, "लेकिन हमने पिछले दो वर्षों में जो कुछ भी किया है, उससे आप कुछ भी कम नहीं कर सकते. यह एक महान प्रयास है. बहुत सारे खिलाड़ियों ने उन श्रृंखलाओं में भाग लिया. हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और अगली चैंपियनशिप के लिए भी लड़ेंगे."

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\