ICC WTC Final 2021: फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

सोमवार को इस मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली ने बताया था कि पिच में पेस और बाउंस होगी. कोहली ने नेट्स पर यार्कर गेंद से बचने का अभ्यास किया और ड्राइव शॉट भी खेला. वीडियो के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने अन्य बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जहां ऋषभ पंत ने छक्का जड़ा.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

साउथम्पटन: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले की तैयारियों को देखते हुए यहां हैम्पशायर बाउल (Hampshire Bowl) में नेट्स पर बल्लेबाजी अभ्यास किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को वीडियो पोस्ट किया जिसमें कोहली को भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ तेज बाउंसर फेंक रहे हैं. ICC WTC Final 2021: भारत की जीत के राह में ये 5 किवी खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर मचाया है धमाल

सोमवार को इस मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली ने बताया था कि पिच में पेस और बाउंस होगी. कोहली ने नेट्स पर यार्कर गेंद से बचने का अभ्यास किया और ड्राइव शॉट भी खेला. वीडियो के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने अन्य बल्लेबाजों को गेंदबाजी की जहां ऋषभ पंत ने छक्का जड़ा.

भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी बल्लेबाजी अभ्यास की फ्लिक शॉट खेला. भारतीय टीम तीन जून को साउथम्पटन पहुंची थी जिसके बाद वह 10 दिनों तक क्वारंटीन में रही थी जिस दौरान टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेला था. भारतीय टीम सोमवार को क्वारंटीन से बाहर आई.

Share Now

\