मुंबई: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण यह ऐतिहासिक मैच निराशाजनक ड्रा की तरफ बढ़ गया. पिछले दो वर्षों से जारी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस महत्वपूर्ण मैच में यह दूसरा अवसर है जबकि बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया. इससे पहले शुरुआती दिन भी बारिश में धुल गया था. ICC WTC Final 2021: इंग्लैंड में Ishant Sharma का डंका, विकेट चटकाते ही 2 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
बता दें कि अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो इसका नुकसान भारतीय टीम को होगा. वह संयुक्त विजेता तो घोषित हो जाएगी लेकिन आईसीसी की रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचने का मौका उसके हाथ से फिसल जाएगा. टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बनी रहेगी. उसके 122 रेटिंग होंगे और 123 रेटिंग के साथ कीवी टीम पहले स्थान पर कायम रहेगी. वहीं अगर टीम इंडिया ये मैच जीत जाती तो उसके पास ट्रॉफी तो आती ही साथ ही रैंकिंग में भी उसे फायदा होता. 124 रेटिंग के साथ वह न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जाती. कीवी टीम 121 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर खिसक जाती.
अगर न्यूजीलैंड जीतती तो उसके 126 रेटिंग होते और वह पहले स्थान पर बनी रहती. वहीं टीम इंडिया 120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहती.
बता दें कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय टीम ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के 49 और कप्तान विराट कोहली के 44 रन की बदौलत पहली पारी में 217 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड टीम दो विकेट पर 101 रन बना चुकी है. पिछले चार दिनों में अब तक 141.1 ओवर का खेल संभव हो पाया है. दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सके.