ICC WTC Final 2021: रिजर्व डे पर फैसला आज करेगा आईसीसी, इस तरह निकल सकता है नतीजा

बता दें कि पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है. बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका. इससे रिजर्व के तौर पर रखे गये छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच (Photo Credits: ICC)

मुंबई: आईसीसी (ICC) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा करेगी कि खोए हुए समय को वापस पाने के लिए मैच रिजर्व डे में खेला जाएगा या नहीं. बारिश और खराब रोशनी ने भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में खेल खराब कर दिया है. पिछले एक दशक में पहली बार आईसीसी ने दो दिन का टेस्ट गंवाया है. दोनों टीमों को विजेता खोजने के लिए छह सत्र और अधिकतम 196 ओवर मिलेंगे. पूर्व इंग्लिश कप्तान Kevin Pietersen का बड़ा बयान, कहा- ब्रिटेन में नहीं होना चाहिए WTC फाइनल जैसा बड़ा मैच

बता दें कि पहले दिन का खेल बुरी तरह से बारिश की भेट चढ़ने के बाद दूसरे दिन 64.4 जबकि रविवार को तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है. बारिश के कारण चौथे दिन के पहले सत्र का खेल भी नहीं हो सका. इससे रिजर्व के तौर पर रखे गये छठे दिन का इस्तेमाल होना तय है.

मैच ड्रॉ या टाई की स्थिति में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता के रूप में ट्रॉफी दी जाएगी. साथ ही फाइनल के नियमित दिनों के दौरान खोए हुए समय के लिए एक रिजर्व डे को भी दिया गया है. पूरे पांच दिन का खेल सुनिश्चित करने के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया गया है और इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब मैच के नॉर्मल दिनों में गंवाए हुए वक्त की भरपाई नहीं की जा सकी है.

आईसीसी के अनुसार, रिजर्व डे के लिए अधिकतम अवधि न्यूनतम 330 मिनट होगी (या 83 ओवर, जो भी बाद में हो), साथ ही अंतिम घंटा. रिजर्व डे के लिए उपलब्ध अतिरिक्त समय पैराग्राफ 8 के अनुसार शुरुआत में 330 मिनट और निर्धारित खेल समय के बीच का अंतर होगा.

पांचवें दिन का खेल भी बारिश की वजह से खराब हो सकता है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. दो घंटे तक बारिश होने का अनुमान है, लेकिन सबसे बड़ी चिंता खराब रोशनी होगी क्योंकि यहां 94 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. चार दिन में सिर्फ 141.2 ओवर फेंके गए हैं. भारत ने जहां 217 रन बनाए. दूसरी तरफ कीवी ने दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए हैं. केन विलियमसन और रॉस टेलर पांचवें दिन फिर से खेलने उतरेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Pitch Report: बुलावायो में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूएसए के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

\