ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बनाए जड़ें हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, यहां जानें टीम इंडिया का स्थान
मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 1-1 शतक लगाया है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से 3 और रोहित शर्मा के बल्ले से 1 अर्धशतक निकल चुके है. इसके साथ ही शुभमन गिल, केलए राहुल और श्रेयस अय्यर ने 1-1 अर्धशतक लगाया है. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 3 बार 50+ स्कोर बनाया हैं.
मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में जहां बड़े-बड़े स्कोर बन रहे हैं, वहीं कई उलटफेर मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं. 25वें मुकाबले में ही श्रीलंका (Srilanka) ने इंग्लैंड (England) को 8 विकेट से हराया. टूर्नामेंट में कई बल्लेबाज लगातार शतकीय और अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं. इससे उनकी टीम को काफी मजबूती मिल रही है. इस वर्ल्ड कप में अब तक न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा बार 50+ (अर्धशतक) लगाए हैं.
भारतीय बल्लेबाजों ने 9 बार बनाया 50+ स्कोर
इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने भी 12-12 बार 50+ स्कोर बनाया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों है. दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने अब तक 9-9 बार 50+ स्कोर बनाया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने 8-8 बार 50+ स्कोर बनाया है. अफगानिस्तान के बल्लेबजों ने 7 बार 50+ स्कोर बनाया है. नीदरलैंड के बल्लेबाजों ने 6 और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 5 बार 50+ स्कोर बनाया है.
टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगाया शतक
मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 1-1 शतक लगाया है. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से 3 और रोहित शर्मा के बल्ले से 1 अर्धशतक निकल चुके है. इसके साथ ही शुभमन गिल, केलए राहुल और श्रेयस अय्यर ने 1-1 अर्धशतक लगाया है. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 3 बार 50+ स्कोर बनाया हैं. रचिन रविंद्र के अलावा टॉम लैथम, डेरेल मिचले, विल यंग ने 2-2 बार और केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेवोन कॉनवे ने 1-1 बार 50+ स्कोर बनाया है.
बता दें कि टीम इंडिया लगातार एक के बाद एक सभी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है और अभी तक कोई भी टीम टीम इंडिया के अजय रथ को रोकने में कामयाब नहीं हो सकी है. मगर टीम इंडिया पर अंकुश लगाने के लिए इंग्लैंड टीम पूरी तरह से तैयार है और वह वर्ल्ड कप इतिहास में एक बार फिर टीम इंडिया को मात देने के काफी बेक़रार है.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा.