ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 83 रनों से हराया, सेमीफाइनल में किया प्रवेश

हैली मैथ्यूज (62 रन, 16/3) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-ए मैच में श्रीलंका को 83 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

वेस्टइंडीज महिला टीम (Photo Credit: Twitter)

सेंट लूसिया: हैली मैथ्यूज (62 रन, 16/3) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज ने यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के ग्रुप-ए मैच में श्रीलंका को 83 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. वेस्टइंडीज टीम की तीन मैचों में यह लगताार तीसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप-ए से इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है. हालांकि दोनों टीमों को अभी एक-एक मैच और खेलने हैं.

मेजबान वेस्टइंडीज ने यहां डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार रात टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 187 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टु ने सर्वाधिक 44 रन का योगदान दिया. निलाक्षी डी सिल्वा ने 11 और हसीनी परेरा ने 10 रन बनाए. यह भी पढ़ें- IPL 2019: आखिरी हिस्से में नहीं खेलेंगे इस देश के खिलाड़ी, जानें वजह

वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यूज ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. उनके अलावा शकीरा सेलमान, कप्तान स्टेफनी टेलर, दीएंद्रा डॉटिन, चिनेली हेनरी एफी फ्लेचर ने एक-एक विकेट चटकाए. इससे पहले वेस्टइंडीज टीम ने मैथ्यूज, दीएंद्रा डॉटिन (49) और कप्तान स्टेफनी टेलर (41) की बेहतरीन पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

मैथ्यूज और डॉटिन ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े. मैथ्यूज ने 36 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। डॉटिन ने 35 गेंदों पर आठ चौके जड़े. श्रीलंका के लिए उद्धेशिका प्रबोद्धनी, ओशादी राणासिंघे और शशिकला सिरीवर्दने को एक-एक विकेट मिला.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Karnataka Beat Vidarbha, Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में ने को कर्नाटक ने विदर्भा को 36 रनों से हराया, पांचवीं बार खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने बनाई 202 रनों की बढ़त, शान मसूद ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का पूरा हाइलाइट्स

\