ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप की रेस में वाशिंगटन सुंदर से आगे निकले आर अश्विन! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिला मौका, जानें दोनों के आंकड़ें

ICC WC 2023: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप में आर अश्विन और वाशिंग्टन सुंदर में से किसे मौका मिलेगा.

Ravi Ashwin (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला मोहाली (Mohali) में खेला जा रहा हैं. केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया समेत सभी देशों ने अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया ने भी अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन बाद में ऑलराउंडर गेंदबाज अक्षर पटेल के चोटिल होने पर सारा गणित बिगड़ता नजर आ रहा है. ICC U19 Men's Cricket World Cup 2024 Fixture: आईसीसी U19 मेंस क्रिकेट विश्व कप के लिए कार्यक्रम का ऐलान, 13 जनवरी से ट्रॉफी के लिए टकराएंगी 16 टीमें, देखें शेड्यूल

अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को एक स्पिनर गेंदबाज की तलाश है, जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर सके. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अक्षर पटेल चोट से नहीं उभर सके, तो रोहित शर्मा रविचंद्रन आश्विन और वाशिंग्टन सुंदर में से किसी एक के साथ जा सकते हैं.

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर आश्विन ने इस साल में केवल दो वनडे मुकाबले खेले हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर को कई मुकाबले खेलने का मौका मिल चुका है, फिर भी टीम इंडिया ने आश्विन पर भरोसा जताया है. इससे साफ है कि रोहित शर्मा हाल के रिकॉर्ड नहीं देखकर अनुभव पर भरोसा जता रहे हैं.

आर आश्विन टीम इंडिया के सबसे बेहतीन गेंदबाजों में से एक है. मुश्किल परिस्थितियों में आर अश्विन बतौर बल्लेबाज भी टीम का साथ देने में सक्षम हैं. आश्विन के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो उन्हें के वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बनाता है.

वनडे क्रिकेट में आर अश्विन के पास ज्यादा अनुभव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं देकर आर अश्विन को मौका दिया गया है. ऐसे में आर अश्विन के प्रदर्शन पर खास तौर पर नजर होगा. अगर इस सीरीज में आर अश्विन शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है. आर अश्विन के लिए यह मुकाबला किसी परीक्षा से कम नहीं है. दोनों स्पिनर गेंदबाजों की रिकॉर्ड की बात करें, तो आर अश्विन ने कुल 114 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 151 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वाशिंग्टन सुंदर कुल 17 वनडे मुकाबले में 16 विकेट अपने नाम किया है. रिकॉर्ड और अनुभव के मामले में आर अश्विन वाशिंगटन सुंदर से कहीं बेहतर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारतीय महिला बनाम आयरलैंड महिला पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Live Toss Updates: पहले वनडे में आयरलैंड महिला टीम ने जीता टॉस, भारतीय महिला पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Mini Battle: आयरलैंड महिला बनाम भारतीय महिला पहले वनडे की मिनी बैटल्स जो बदल सकते हैं मैच का रुख, ये खिलाड़ी निकालेंगे एक दूसरे का कचूमर

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Preview: पहले वनडे में आयरलैंड से मिलेगी भारतीय महिला टीम को काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\