साल 2017 से अबतक मैदान में विराट कोहली और रोहित शर्मा का रहा है जलवा, आईसीसी ने ट्वीट कर बताया ये दोनों बल्लेबाज क्यों हैं खास

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार यानि आज अपने आधिकारिक वेबसाइट से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आईसीसी ने बताया है कि साल 2017 से अबतक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 63.17 की एवरेज से सर्वाधिक 8,465 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने रविवार यानि आज अपने आधिकारिक वेबसाइट से एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में आईसीसी (ICC) ने बताया है कि साल 2017 से अबतक भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 63.17 की एवरेज से सर्वाधिक 8,465 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आता है. शर्मा ने साल 2017 से अबतक 54.27 की एवरेज से 6,350 रन बनाए हैं.

भारतीय टीम के इन दोनों खिलाड़ियों के बाद पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का नाम आता है. आजम ने साल 2017 से अबतक 51.30 की एवरेज से 5,387 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) का नाम आता है. टेलर ने साल 2017 से अबतक 51.07 की एवरेज से 4,801 रन बनाए हैं. पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का नाम है. रूट ने साल 2017 से अबतक 48.08 की एवरेज से 6,203 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs SA One Day Series 2020: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं, इस युवा खिलाड़ी को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान

बता दें कि विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 248 वनडे मैच खेलते हुए 11867 और 82 T20 मैच खेलते हुए 2794 रन बनाए हैं. कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने देश के लिए 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 T20  मैच खेलते हुए कुल 14029 रन बनाए हैं.

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट मैच में 1850 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने देश के लिए 74 वनडे मैच खेलते हुए 3359 और 38 T20 मैच खेलते हुए 1471 रन बनाए हैं. रॉस टेलर ने कीवी टीम के लिए अबतक 17721 और जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 14414 रन बनाए हैं.

Share Now

\