क्या ICC T20 World Cup 2020 तक खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी?

ICC T20 वर्ल्ड कप 2020, ICC वर्ल्ड कप से सिर्फ 15 महीने दूर रखा है. एम एस धोनी तब तक अपनी सेवानिवृत्ति को लम्बा खींच सकते हैं.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Photo: Twitter)

नई दिल्ली: अब से कुछ ही महीनों में साल का सबसे बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट, आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) इंग्लैंड में गर्मियों में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर की टाॅप 10 रैंक वाली ICC ODI टीमें हिस्सा लेंगी. हमेशा की तरह, यह दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक और रोमांचक मुकाबला होगा. इसके इतर क्रिकेट के कुछ महान दिग्गजों ने इस अवसर को क्रिकेट के मैदान पर अपना आखिरी सफर चुना है.

हर कोई भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी के अंतिम मुकाबले की उम्मीद कर रहा है. बीते सालों में उनके लचर प्रदर्शन के चलते लोगों ने उनके खेल पर सवालिया निशान लगाया है. हालांकि ये बात सही है कि बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत की सफलता में योगदान करने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा दिखाया है. अब यहां पर ये भी गौर करने वाली बात है कि भले ही माही कुछ समय से लचर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन अगर पिछले कुछ मैचों पर नजर डाली जाए तो धोनी ने शानदार कमबैक किया है. धोनी के कमबैक से उनके अगले साल होने वाले T20 World Cup में उनके खेलने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

ICC T20 विश्व कप 2020:

अब यहां पर समझने वाली बात ये है कि जब एमएस धोनी सफलतापूर्वक बुरे समय से गुजर चुके हैं और ICC विश्व कप 2019 के लिए निश्चित हैं, तो एक बहुत ही पेचीदा सवाल आता है कि क्या वह ICC T20 विश्व कप 2020 तक टीम में मौजूद रहेंगे. इसे लेकर कई लोगों का मानना है कि धोनी 2019 विश्वकप के बाद संन्यास नहीं लेगें. काफी लोगों को उम्मीद है कि वह अभी खेल को अलविदा नहीं कहेंगे. वह और आगे खेलना जारी रखेंगे. जानकारों की माने तो धोनी अगले साल T20 विश्व कप में खेलेंगे.

यह भी पढ़े: धोनी के ये दो वीडियो बताते है कि उनसे चतुर और बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC ने अपना अगला मेगा इवेंट ICC T20 वर्ल्ड कप 2020, ICC वर्ल्ड कप से सिर्फ 15 महीने दूर रखा है. एम एस धोनी तब तक अपनी सेवानिवृत्ति को लम्बा खींच सकते हैं. बिना किसी संदेह के, आज एमएस धोनी एक ही आक्रामक और मुक्त-प्रवाह वाले खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन वे अभी भी भारतीय बल्लेबाजी लाइन का एक महत्वपूर्ण घटक बने हुए हैं, खासकर जब तक वह अस्थिर मध्य क्रम को स्थिर करने में मदद करते हैं. उनकी उपस्थिति भारतीय बल्लेबाजी की लाइन को मजबूत करती है और एक समय पर टीम को बड़े संकट से उबारने का काम करती है. बहरहाल अब देखना होगा कि माही 2020 के ICC T20 वर्ल्ड कप तक टीम में रुकते हैं या फिर खेल से विदा लेते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\