ICC T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप 2022 के लिए ये दो विश्व चैंपियन टीमें नहीं कर सके सीधे क्वालीफाई, जानिए अन्य टीमों का हाल
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफाई के लिए 15 नवंबर की डेडलाइन तय की है. इसके मुताबिक, टी20 विश्व कप 2021 की चैम्पियन और रनर अप के अलावा 15 नवंबर तक की टी20 रैंकिंग में अगली 6 टॉप टीमें 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के लिए सीधे क्वालिफाई कर जाएंगी.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड की विजेता वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में खेला जा रहा टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) अच्छा नहीं रहा हैं. शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आखिरी लीग मैच में हरा दिया. इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की ये चौथी हार थी. इस हार के साथ उसका टी20 विश्व कप का सफर भी समाप्त हो गया और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड में सीधे एंट्री करने वाली टीमें भी तय हो गईं. NZ vs AFG, ICC T20 World Cup 2021: आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर दिया चौकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफाई के लिए 15 नवंबर की डेडलाइन तय की है. इसके मुताबिक, टी20 विश्व कप 2021 की चैम्पियन और रनर अप के अलावा 15 नवंबर तक की टी20 रैंकिंग में अगली 6 टॉप टीमें 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के लिए सीधे क्वालिफाई कर जाएंगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शनिवार को हुए मुकाबलों तक रैंकिंग के आधार पर टॉप-6 टीमें इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया हैं, जिनकी रैंकिंग में 15 नवंबर तक कोई भी बदलाव नहीं होगा. ऐसे में यह सभी टीमें सीधे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर गईं हैं.
बात दें कि फ़िलहाल आईसीसी रैंकिंग में वेस्टइंडीज 10वें पायदान पर है और 15 नवंबर की डेडलाइन तक उसकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. इसी वजह से वेस्टइंडीज को 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंगमुकाबले खेलने पड़ेंगे. वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका भी 2022 के विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाई. टी20 रैंकिंग में श्रीलंका 9वें स्थान पर है. वेस्टइंडीज और श्रीलंका को 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश आठवें पायदान पर हैं. बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और बांग्लादेश ने सीधे 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड के लिए सीधे क्वालिफाई किया. वहीं, अफगानिस्तान भी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबलों के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया है.