मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान में खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. कप्तान विराट पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने काटा Shardul Thakur का पत्ता, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
इस टी20 वर्ल्ड कप में भी क्रिकेट फैंस को बड़े रोमांच की उम्मीद होगी. टी20 वर्ल्ड कप मैं अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी काफी चर्चा में रहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने जलवा खूब बिखेरा हैं. टी20 में विराट कोहली के पास कोई भी बल्लेबाज नहीं हैं.
इस मामले में विराट कोहली है सबसे आगे-
विराट कोहली
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों. क्रिस गेल और अबी डिविलियर्स जैसा विस्फोटक बल्लेबाज भी विराट कोहली के आस-पास नहीं है. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 मुकाबले खेले हैं और 86.33 की औसत से 777 ताबड़तोड़ रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 89 है.
माइकल हसी
इस लिस्ट में माइकल हसी दूसरे नंबर पर हैं. कप्तान विराट कोहली के बाद टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक औसत माइकल हसी का है. उन्होंने 21 मैचों की 16 पारियों में 54.62 की औसत से 437 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं.
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन नए-नए अंदाज में शॉट मारने के लिए जाने जाते थे. पीटरसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पीटरसन ने 15 मैचों में 44.61 की औसत से कुल 580 रन बनाए हैं. इस दौरान पीटरसन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 89 है.
भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.
इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.