ICC T20 World Cup 2021: टी 20 क्रिकेट में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मचाया है कोहराम, यहां देखें आंकड़े

विराट कोहली लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. ऐसे में अपनी कप्तानी में भी विराट लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. बतौर टी20 कप्तान ये विराट कोहली के लिए आखिरी मौका भी होगा क्योंकि वो पहले ही वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज यूएई (UAE) में हो चुका है और सब बेसब्री से 24 अक्टूबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दुबई (Dubai) में खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा.  ICC T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान Virat Kohli ने T20 में बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

इस बार टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस बार मेंटोर के रूप में टीम इंडिया के साथ है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2014 और 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था. 2014 में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा वहीं 2016 में भारतीय टीम का सफर वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में थम गया.

विराट कोहली लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. ऐसे में अपनी कप्तानी में भी विराट लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. बतौर टी20 कप्तान ये विराट कोहली के लिए आखिरी मौका भी होगा क्योंकि वो पहले ही वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को वनडे और टी20 खेलने का मौका मिला हैं. जब-जब टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना हुआ है विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अबतक कुल 6 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 254 रन ठोके हैं.

इन 6 पारियों में से पिछली तीन में विराट नाबाद वापस लौटे हैं. इस दौरान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट  कोहली ने 78 नाबाद बनाए थे. वहीं 2014 में 36 नाबाद और 2016 में कोलकाता में नाबाद 55 रनों को आतिशी पारी खेली थी. विराट कोहली ने घर से बाहर खेले 36 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की 33 पारियों में 1,193 रन जड़े हैं. यूएई में विराट कोहली ने अबतक एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है.  किंग कोहली ने एशिया में 55 मैच खेले है और उनके बल्ले से 1530 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक जड़े हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India vs New Zealand T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\