ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़े पूरी खबर

न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के साथ खेलना हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो फिर नेटरनरेट का किस्सा ही खत्म हो जाएगा. 8 अंकों के साथ वो सीधे सेमीफाइल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान दोनों की उम्मीदें खत्म हो जाएगी.

केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. टीम इंडिया तीन मैचों से दो मैच गंवाने के बाद ग्रुप बी की अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और उसके लिए यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी है.  NZ vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: ग्लेन फिलिप्स-जिम्मी नीशाम ने खेली विस्फोटक पारी, न्यूजीलैंड ने नामीबिया को दिया 163 रनों का लक्ष्य

इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. राहुल का मानना है कि वह भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं और इतिहास रचना चाहते हैं. बता दें कि केएल राहुल के करियर का यह दूसरा वर्ल्ड कप है. इससे पहले वह 2019 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं.

आईसीसी ने केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में राहुल ने कहा कि मैंने 2011 वर्ल्ड कप घर पर देखा हैं. तभी हमने वर्ल्ड कप जीता और मेरे लिए चीजें बदल गईं. उस दिन से, मैं ऐसा था, यही मैं करना चाहता हूं. मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं मेरे देश के लिए. मैं भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनूं और इतिहास रचूं.

टीम इंडिया के लिए आज का मैच बेहद ही अहम होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया को ये मैच किसी भी हालत में जीतना जरूरी हैं. दुबई की इस पिच पर बल्लेबाजों की तुलना में गेदंबाज अधिक हावी रहे हैं. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है.

न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के साथ खेलना हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो फिर नेटरनरेट का किस्सा ही खत्म हो जाएगा. 8 अंकों के साथ वो सीधे सेमीफाइल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान दोनों की उम्मीदें खत्म हो जाएगी.

टीम इंडिया अगर आज का मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. वहीं, स्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड के अपने तीना मैचों गंवाकर अंतिम चार की रेस बाहर है. इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है. टीम इंडिया अपना  अगला मुकाबला नामीबिया के साथ 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

UAE vs IRE, 1st T20I Match Scorecard: दुबई में आयरलैंड ने यूएई को दिया 179 रनों का लक्ष्य, रॉस अडायर और लोर्कन टकर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UAE vs IRE, 1st T20I Match Live Score Update: दुबई में संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs IRE, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: दुबई में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\