मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. टीम इंडिया तीन मैचों से दो मैच गंवाने के बाद ग्रुप बी की अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और उसके लिए यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी है. NZ vs NAM, ICC T20 World Cup 2021: ग्लेन फिलिप्स-जिम्मी नीशाम ने खेली विस्फोटक पारी, न्यूजीलैंड ने नामीबिया को दिया 163 रनों का लक्ष्य
इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. राहुल का मानना है कि वह भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं और इतिहास रचना चाहते हैं. बता दें कि केएल राहुल के करियर का यह दूसरा वर्ल्ड कप है. इससे पहले वह 2019 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं.
आईसीसी ने केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में राहुल ने कहा कि मैंने 2011 वर्ल्ड कप घर पर देखा हैं. तभी हमने वर्ल्ड कप जीता और मेरे लिए चीजें बदल गईं. उस दिन से, मैं ऐसा था, यही मैं करना चाहता हूं. मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं मेरे देश के लिए. मैं भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनूं और इतिहास रचूं.
View this post on Instagram
टीम इंडिया के लिए आज का मैच बेहद ही अहम होगा. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया को ये मैच किसी भी हालत में जीतना जरूरी हैं. दुबई की इस पिच पर बल्लेबाजों की तुलना में गेदंबाज अधिक हावी रहे हैं. यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा रहा है.
न्यूजीलैंड को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के साथ खेलना हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अगर अपना आखिरी मैच जीत जाती है तो फिर नेटरनरेट का किस्सा ही खत्म हो जाएगा. 8 अंकों के साथ वो सीधे सेमीफाइल में पहुंच जाएंगे. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान दोनों की उम्मीदें खत्म हो जाएगी.
टीम इंडिया अगर आज का मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. वहीं, स्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड के अपने तीना मैचों गंवाकर अंतिम चार की रेस बाहर है. इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला नामीबिया के साथ 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.