ICC T20 World Cup 2021: सुरेश रैना ने बताया- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इन टीमों से हो सकता हैं खतरा, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. आईसीसी की रैंकिंग में भारत दूसरे, वहीं पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने हुईं हैं. हर बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का आगाज हो चूका हैं. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के साथ दुबई (Dubai) में खेलेगी. दोनों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. रैना ने बताया है कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को किन तीन टीमों से बड़ा खतरा हो सकता है. तीन इंडिया टी20 वर्ल्ड कप को प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK: हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
सुरेश रैना ने कहा कि वेस्टइंडीज बड़ा खतरा साबित हो सकता है क्योंकि वो अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें रोकने के लिए टीम इंडिया को पावरप्ले में विकेट चटकाने होंगे. वेस्टइंडीज के 1 से लेकर 10 तक के खिलाड़ी छक्के लगा सकते हैं. श्रीलंका और अफगानिस्तान भी बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. श्रीलंका ने तीन इंडिया को टी20 सीरीज में हराया था. वहीं अफगानिस्तान के स्पिनर्स भी गेम बदल सकते हैं.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. आईसीसी की रैंकिंग में भारत दूसरे, वहीं पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप में 5 बार आमने-सामने हुईं हैं. हर बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से खेले जाएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी थी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में युवा भारतीय खिलाड़ी कोहराम बचाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया को इस बार टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.