ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. आज शाम साढ़े सात बजे टीम इंडिया (India) की टक्कर पाकिस्तान (Pakistan) से होगी. दोनों टीमें इस महा-मुकाबले के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करने जा रही हैं. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टी 20 वर्ल्ड कप के 6 सीजन खेले जा चुके हैं. भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्‍व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. ICC T20 World Cup 2021 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, ये धुरंधर मचा सकते है कोहराम

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 5 मैच खेले गए हैं और सभी मैच भारत ने जीत दर्ज की हैं. ये भारत के पास 6वीं जीत दर्ज करने का मौका है.

अगर आज टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है, तो ये उनका 200वां टी20 मैच होगा.

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.

आज के मैच में हार्दिक पांड्या 4 छक्के लगाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के पूरे कर लेंगे. इसके अलावा अगर वह 16 रन बनाते हैं तो वो अपने 500 टी20I रन पूरे कर लेंगे.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टी20 क्रिकेट में 5500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 32 रनों की जरुरत है.

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को टी20 क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने के लिए एक कैच की जरूरत है. साथ ही वह 9 रन बनाते ही टी20 क्रिकेट में 3500 रन भी पूरे कर लेंगे.

पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हफीज इस मैच में 71 रन बना लेते हैं, तो वह टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी और ऑलओवर 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

इस बार टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथों में है. विराट कोहली लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज चुने गए. ऐसे में अपनी कप्तानी में भी विराट लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. बतौर टी20 कप्तान ये विराट कोहली के लिए आखिरी मौका भी होगा क्योंकि वो पहले ही वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.