ICC T20 WC 2022: ज़िम्बाब्वे ने किया उलटफेर, पाक को चटा दी धूल, बाबर की टीम की आगे की राह मुश्किल
पाकिस्तान के खिलाड़ी (Photo Credits Twitter)

ICC T20 WC 2022:  आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की है. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया है. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद में तीन रन की जरूरत थी, लेकिन शाहीन अफरीदी एक रन ही बना पाए और पाकिस्तान की टीम यह मैच हार गई. बता दें कि जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और एक रन से यह मैच हार गई. इस हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बन गया है.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार:

Tweet: