ICC ODI Rankings: टेस्ट के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, देखें दूसरे देशों की पोजिशन
आईसीसी की नवीनतम वनडे रैकिंग में टीम इंडिया एक बार फिर से शीर्ष स्थान पहुंच चूकी है. जी हां 25 तारीख को मेजबान टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का फायदा टीम इंडिया को हुआ है.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी की नवीनतम वनडे रैकिंग में टीम इंडिया एक बार फिर से शीर्ष स्थान पहुंच चूकी है. जी हां 25 तारीख को मेजबान टीम इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का फायदा टीम इंडिया को हुआ है.
दरअसल, टीम इंडिया से पहले इंग्लैंड की टीम नंबर वन के पायदान पर थी, लेकिन इंग्लैंड की टीम विश्व कप में अपने 7 मैचों में 3 मैच हार गई है, जिसकी वजह से उसे टॉप की पोजिशन गंवानी पड़ी. वह अब नंबर एक से फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गई है. वहीं, भारतीय टीम को एक पायदान का फायदा मिला और वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई है.
यह भी पढ़ें- चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर
बता दे कि नवीनतम आईसीसी की रैकिंग के अनुसार टीम इंडिया (123), इंग्लैंड (122), न्यूजीलैंड (116), ऑस्ट्रेलिया (112), दक्षिण अफ्रीका (109), पाकिस्तान (94), बांग्लादेश (92), श्रीलंका (78), वेस्टइंडीज (78) और 10वें स्थान पर अफगानिस्तान (60) है.
बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के वनडे रैंकिंग में केवल एक अंक का फासला है. टीम इंडिया 123 अंक के साथ टॉप पर है, जबकी 122 अंक के साथ इंग्लिश टीम नंबर दो के स्थान पर काबीज है. भारत अब टेस्ट के साथ वनडे में भी आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन हो गया है.