ICC CWC 2019: सेमीफाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया
विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर फैन्स को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने हार के बाद अपना दर्द भी बयां किया है.
विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर फैन्स को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने हार के बाद अपना दर्द भी बयां किया है. हिटमैन ने ट्वीट कर लिखा कि, "जब जरुरत थी, तब हम एक टीम की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए. 30 मिनट के खराब क्रिकेट ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया. मुझे बहुत दुख हो रहा है. मैं जानता हूं कि आप सब भी दुखी है. घर से बाहर खेलने के बावजूद आपका सपोर्ट लजवाब था. जहां पर भी हमने मैच खेले, वहां पर हमें चीयर करने के लिए शुर्किया."
रोहित शर्मा के लिए विश्व कप 2019 बेहद शानदार रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 5 शतक लागए. एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान उन्हीं के नाम है. इसके अलावा रोहित 648 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वह 1 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए.
रोहित की तरह विराट ने भी बुधवार को एक ट्वीट कर फैन्स को शुक्रिया कहा था. उन्होंने लिखा था कि, "सबसे पहले मैं उन सभी फैन्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमारी टीम को सपोर्ट किया. आप सब ने इस टूर्नामेंट को हमारे लिए यादगार बना दिया. हमें आपके प्यार का अहसास हुआ है. हम सभी निराश है और आपकी तरह इमोशनल भी है. हमने पूरी कोशिश की थी. जय हिंद."