ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया में नहीं हुआ पंत का चुनाव, इस पर रिकी पोंटिंग ने दिया हैरान कर देना वाला बयान

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम में न चुने जाने पर हैरानी जताई है.

ऋषभ पंत (File Photo)

ICC Cricket World Cup 2019: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय टीम में न चुने जाने पर हैरानी जताई है. उन्होंने साथ ही कहा कि इससे पंत के पास आईपीएल में दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा. पोंटिंग ने कहा, "मैंने सोमवार रात ही उनसे बात की. मुझे लगता है उन्होंने इसे सकारात्मक रूप से लिया है. निश्चित रूप से निराशा की बात है लेकिन उन्हें समझना होगा कि वह अभी युवा हैं और उनमें अभी तीन या चार विश्व कप खेलने की क्षमता है."

उन्होंने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सकारात्मक बात होनी चाहिए क्योंकि वह दिल्ली के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं. उन्होंने हमें मुंबई में अकेले मैच जिताया और मुझे विश्ववास है कि वह और ज्यादा मैच जिताएंगे." कोच ने कहा, "मुझे नहीं पता कि चयन का क्या मानदंड रहा. यह मेरा काम नहीं है. मुझे लगता है कि वह (पंत) हालात को अच्छी तरह से समझते हैं. मुझे पता है कि वह प्रतिभाशाली और दृढ़संकल्प खिलाड़ी हैं."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने RCB के लिए होस्ट की स्पेशल डिनर पार्टी, MS धोनी ने भी की शिरकत

पोंटिंग ने कहा, "जब उन्हें नहीं चुना गया तौ मैं हैरान हुआ. मुझे लगा कि वह अंतिम एकादश में होंगे. वह भारत के लिए अन्य टीमों के खिलाफ एक्स-फैक्टर हो सकते थे." घर के बाहर लगातार तीन मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को गुरुवार को यहां फिरोशाह कोटला मैदान पर मुंबई इंडियंस के साथ अपना अगला मैच खेलना है. पोंटिंग को मुंबई के खिलाफ टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

पोंटिंग ने कहा, "मुंबई के लिए इससे ज्यादा मुश्किल मैच नहीं होना चाहिए. हमें उम्मीद है यह कि यह धीमी पिच होगी और हम इसके लिए तैयार हैं." उन्होंने कहा, "हमें चार मैच जीतने हैं. अभी तक किसी भी टीम ने क्वालीफाई नहीं किया है और हम भी उन्हीं में से हैं. हमें अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. हमने यहां तीन मैच खेले हैं, जिसमें एक जीते हैं और दो हारे हैं."

Share Now

संबंधित खबरें

Rishabh Pant Milestone: ऋषभ पंत का सिडनी में जलवा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट में धमाकेदार पारियों से तोड़े कई रिकार्ड्स, डाले इसपर एक नजर

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\