ICC Cricket World Cup 2019: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद पुरे देश में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ गुस्सा है. इस हमले के बाद से देश में आगामी क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर यह मांग उठ रही है कि टीम इंडिया को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए. इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान (Chetan Chauhan) ने भी अपनी राय रखी है. पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने कहा कि वैश्विक टूर्नामेंट में पाकिस्तान का बहिष्कार करना आसान नहीं है. यदि वैश्विक टूर्नामेंट में टीम इंडिया ऐसा करती है, तो फिर उसे बैन या जुर्माने जैसे परिणाम भी भुगतने पड़ सकेत हैं.
जी हां इस पूर्व क्रिकेटर ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि वैश्विक टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलना आसान नहीं है क्योंकि इन टूर्नामेंट के अपने कुछ नियम होते हैं और इनमें कई देश हिस्सा लेते हैं. अगर हम ऐसा करते हैं, तो इसके परिणाम भी हमें भुगतने होंगे. इसके चलते हम पर बैन या जुर्माना भी लगाया जा सकता है. मैं मानता हूं कि सरकार और बीसीसीआई (BCCI) इसे भी ध्यान में रखेंगी.'
UP Minister Chetan Chauhan on cricket with Pak: Not participating in global tournaments is not easy as every tournament has its rules & many participating nations. If we pull out, we may have to face consequences, could be fined or banned, I think Govt & BCCI will consider this. pic.twitter.com/iykmp7nfdI
— ANI UP (@ANINewsUP) February 20, 2019
बता दें कि आईसीसी ने गुरुवार को ICC Cricket World Cup 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंग्लैंड में होने वाले इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरुआत 30 मई से शुरू हो रहा है, जो 14 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 30 मई को द ओवल मैदान में मेजबान इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से शुरू होगा.
वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ है. दूसरा मुकाबला 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ, तीसरा मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड के साथ, वहीं चौथा मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर (Manchester) में भारत और पाकिस्तान के बीच है.