ICC Cricket World Cup 2019: बांग्लादेश (Bangladesh) के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में टीम की कमान संभालेंगे. बांग्लादेश को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ रविवार को खेलना है. मुर्तजा को मंगलवार को भारत के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी.
वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुर्तजा के हवाले से लिखा, "कई बार इस तरह के मामलों में मुझे एक या दो ओवरों में गेंदबाजी करने में परेशानी होती है. एक बार जब मैं इससे पार पा लेता हूं तो कोई दिक्कत नहीं होती. आज (मंगलवार को) भी मुझे कोई परेशानी नहीं हुई."
यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: इस बार वर्ल्ड कप में बाउंसर पर मिलेंगे विकेट: पैट कमिंस
मुर्तजा ने कहा, "छठे ओवर में जरूर मुझे मांसपेशियों में खिंचाव हुआ. मैं अपने आप को चार या पांच ओवर बाद रोक सकता था लेकिन रोहित और कोहली लगातार रन कर रहे थे तो मुझे लगा कि ऐसी स्थिति में मुझे गेंदबाजी करनी चाहिए." अभ्यास मैच के दौरान मुर्तजा को अधिकतर समय ड्रेसिंग रूम में देखा गया. उनकी जगह शाकिब गेंदबाजी कर रहे थे.