ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में वायरल हो रहीं 'दादी' चारुलता पटेल को मिला पेप्सी का विज्ञापन
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से मात देते हुए शानदार तरीके से वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारतीय टीम को चीयर करने वाली 87 साल की बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल ने रातो-रात लोकप्रियता हासिल करते हुए नई इबारत लिख दी.
ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया (India) ने अपने पिछले मुकाबले में मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh) को 28 रनों से मात देते हुए शानदार तरीके से वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में भारतीय टीम को चीयर करने वाली 87 साल की बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल (Charulata Patel) ने रातो-रात लोकप्रियता हासिल करते हुए नई इबारत लिख दी.
जी हां बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को चीयर करने वाली बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल को अब पेप्सीको ने अपने ऐड कैंपन में शामिल कर लिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की माने तो वह पेप्सीको के ऐड में नजर आएंगी. कंपनी चारुलता जी को इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप में ‘स्वैग स्टार’ के तौर पर पेश करेगी.
बता दें कि भारत-बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान बर्मिंघम में खेले गए मैच के दौरान 87 साल की चारुलता पटेल जी ने पूरे जोश और जुनून के साथ टीम इंडिया का सपोर्ट किया था. जिसके बाद उनकी तस्वीर पीले रंग का बाजा (वुवुजेला) के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी.
वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर चारुलता जी का आभार जताया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि ‘हम अपने सभी प्रशंसकों और खासकर चारुलता पटेल जी को उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे.