ICC Awards 2020: आईसीसी ने आज यानि 28 दिसंबर को दशक के बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनते हुए उन्हें अवॉर्ड से नवाजा है. हर भारतीय और क्रिकेट के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दशक का बेहतरीन वनडे खिलाड़ी आईसीसी ने चुना है. इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी आईसीसी की लिस्ट में जगह मिली है. महेंद्र सिंह धोनी को खेल भावना पुरस्कार से सम्मानीत किया गया है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को भी आईसीसी ने दशक का बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी चुना हुआ है. जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान को बेस्ट टी-20 खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. आईसीसी ने दशक की सबसे बेहतरीन महिला वनडे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का चयन किया है. यह भी पढ़ें-ICC ने धोनी को दिया बड़ा सम्मान, दशक की टी-20 और वनडे टीम का बनाया कप्तान
विराट कोहली को आईसीसी ने चुना इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी-
The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade 🙌
🏏 Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
💯 Most hundreds: 66
🙌 Most fifties: 94
🅰️ Highest average among players with 70+ innings: 56.97
🏆 2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGi
— ICC (@ICC) December 28, 2020
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बने दशक के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी-
🇦🇺 STEVE SMITH is the ICC Men’s Test Cricketer of the Decade 👏👏
🏏 7040 Test runs in the #ICCAwards period
🅰️ 65.79 average ➜ Highest in top 50
💯 26 hundreds, 28 fifties
Unique, relentless and unbelievably consistent 🙌 pic.twitter.com/UlXvHaFbDz
— ICC (@ICC) December 28, 2020
ICC ने राशिद खान को चुना दशक का बेस्ट टी-20 खिलाड़ी-
🇦🇫 RASHID KHAN is the ICC Men’s T20I Cricketer of the Decade 👏👏
☝️ Highest wicket-taker in the #ICCAwards period ➜ 89
🅰️ 12.62 average 🤯
💥 Three four-wicket hauls, two five-fors
What a story ❤️ pic.twitter.com/Y59Y6nCs98
— ICC (@ICC) December 28, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले आईसीसी ने रविवार को दशक की बेस्ट वनडे, टी20 और टेस्ट टीम का चयन किया था. जिसमें एमएस धोनी को आईसीसी ने वनडे और टी20 दोनों टीम के कप्तान के रूप में चुना था. जबकि तीनों टीमों में विराट कोहली को जगह आईसीसी ने दी थी.