ICC Awards 2020: आईसीसी पुरस्कार घोषित, विराट कोहली चुने गए इस दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ के नाम रहा ये अवॉर्ड
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली (Photo Credit: Getty)

ICC Awards 2020: आईसीसी ने आज यानि 28 दिसंबर को दशक के बेहतरीन खिलाड़ियों को चुनते हुए उन्हें अवॉर्ड से नवाजा है. हर भारतीय और क्रिकेट के फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दशक का बेहतरीन वनडे खिलाड़ी आईसीसी ने चुना है. इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी आईसीसी की लिस्ट में जगह मिली है. महेंद्र सिंह धोनी को खेल भावना पुरस्कार से सम्मानीत किया गया है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को भी आईसीसी ने दशक का बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी चुना हुआ है. जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान को बेस्ट टी-20 खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. आईसीसी ने दशक की सबसे बेहतरीन महिला वनडे खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का चयन किया है. यह भी पढ़ें-ICC ने धोनी को दिया बड़ा सम्‍मान, दशक की टी-20 और वनडे टीम का बनाया कप्‍तान

विराट कोहली को आईसीसी ने चुना इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी-

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ बने दशक के बेस्ट टेस्ट खिलाड़ी-

ICC ने राशिद खान को चुना दशक का बेस्ट टी-20 खिलाड़ी-

ज्ञात हो कि इससे पहले आईसीसी ने रविवार को दशक की बेस्ट वनडे, टी20 और टेस्ट टीम का चयन किया था. जिसमें एमएस धोनी को आईसीसी ने वनडे और टी20 दोनों टीम के कप्तान के रूप में चुना था. जबकि तीनों टीमों में विराट कोहली को जगह आईसीसी ने दी थी.