मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है.
पांच अक्टूबर से शुरु होने जा रहे आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए तैयारियों को अंतिम रुप देने का मौका होगा. एशिया कप 2023 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पूरे आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है. तीन वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. ODI World Cup 2023: 8 अक्टूबर को चेपॉक में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया, जानें मैदान के रिकॉर्ड्स और पिच रिपोर्ट
बता दें कि इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया आज ही चंडीगढ़ में एकत्रित हुई. इसके बाद यहां से मोहाली के लिए सभी खिलाड़ी रवाना होंगे. दूसरी तरफ, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 5 वनडे मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका से 3-2 की हार मिली है. जिसके बाद टीम पूरी तरह से वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
कब, कहां और कैसे देखें एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जीओ सिनेमा पर फ्री में देखी जा सकती है. फैंस अपने मोबाईल फोन पर फ्री में कहीं से भी स्ट्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.
टीमों के स्क्वाड
पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर.
अंतिम वनडे के लिए टीम इंडिया स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिच मार्श, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन.