How To Watch IND vs AUS, 1st T20I Live Streaming: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें कैसे उठाए मुकाबले का लुफ्त

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है उसमें वर्ल्ड कप में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. शुरुआती तीन मुकाबलों से श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी के दो मैचों के लिए टीम में बतौर उपकप्तान नजर आएंगे.

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) समाप्त होने के महज 4 दिन बाद यानी 23 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी हैं. इस सीरीज को 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया की तैयारियों की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. IND vs AUS CWC 2023 Final Match Again? फाइनल मुकाबले में नॉट आउट थे रोहित शर्मा, ट्रेविस हेड से छूट गया था कैच? जानें वायरल वीडियो का सच

अगला आईसीसी टूर्नामेंट 6 महीने बाद यानी जून में खेला जाएगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. ये टी20 वर्ल्ड कप काफी खास रहने वाला है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से खेली जाने वाली टी20 सीरीज से करने जा रही है. वहीं, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को अपनी बेस्ट टीम चुनने के लिए काफी कम मुकाबले मिलेंगे.

इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी.

ऐसे उठाए मैच का लुफ्त

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के मुकाबलों को स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर बिना किसी केबल रिचार्ज के लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इस सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आपको जिओ सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए फैंस को किसी भी प्रकार की कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लेनी होगी. सभी पांच मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग शाम 7 बजे से उपलब्ध होगी.

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है उसमें वर्ल्ड कप में शामिल 4 खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने में सफल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. शुरुआती तीन मुकाबलों से श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी के दो मैचों के लिए टीम में बतौर उपकप्तान नजर आएंगे. टीम इंडिया में जितेश शर्मा और इशान किशन के रूप में 2 विकेटकीपर शामिल किए गए हैं.

पूरा शेड्यूल

23 नवंबर – पहला टी20- विशाखापत्तनम- शाम 7 बजे से

26 नवंबर – दूसरा टी20- तिरुवनंतपुरम- शाम 7 बजे से

26 नवंबर- तीसरा टी20- गुवाहाटी- शाम 7 बजे से

01 दिसंबर- चौथा टी20- नागपुर- शाम 7 बजे से

03 दिसंबर- पांचवां टी20- हैदराबाद- शाम 7 बजे से

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

टीम इंडिया टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रिसिध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (केवल अंतिम दो मैच)

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा.

Share Now

\