How to Download Hotstar & Watch IND W vs PAK W T20 World Cup Live: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, यहां जानें मैच Disney+ Hotstar पर कैसे देखें लाइव
Women's T20 World Cup 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ आज यानी 12 फरवरी को खेलेगी. आज के मैच में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
मुंबई: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women’s T20 World Cup 2023) का आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट का आठवां सीजन साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद हैं. इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले से बाहर हो गई हैं.
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें भी हैं. पांच टीमों के इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेंगी. ऐसे में हर मुकाबला बेहद खास है. पाकिस्तान के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत है. टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में चौथे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान 7वें पायदान पर हैं. IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हो सकते हैं टीम से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली खबर
टीम इंडिया का शेड्यूल:
टीम इंडिया का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान के साथ होना है. दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ खेला जाएगा. लीग का तीसरा मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड के साथ खेलेगी. वहीं, चौथा मुकाबला आयरलैंड के साथ 20 फरवरी को होगा.
कब और कहां देखें मैच
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों का यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. भारत में मैच का प्रसारण शाम 6.30 और रात 10.30 बजे से किया जाएगा. टीम इंडिया के सभी मुकाबले शाम 6.30 बजे से शुरु होंगे. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर मैच का प्रसारण होगा, वहीं डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
एंड्रॉयड यूजर्स हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Disney+ Hotstar, एप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन एंड्रॉयड फोन यूज़र्स हॉटस्टार App को अपने स्मार्टफोन में दो तरह से डाउनलोड कर सकते हैं. पहला विकल्प प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करना है, और दूसरा विकल्प हॉटस्टार एपीके को वेब ब्राउजर से डाउनलोड करना और इंस्टॉल कर सकते है.
हॉटस्टार पर लेटेस्ट फिल्में और टीवी शो देखने के लिए आपको अपने फोन में ऐप डाउनलोड करना होगा. आप ऐप को Google Play Store या ऐप स्टोर में पा सकते हैं. एक बार आपके पास ऐप आ जाने के बाद, आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और देखना शुरू कर सकते हैं!
हॉटस्टार को अपने मोबाइल डिवाइस पर देखने के लिए, आप इसे प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा, जहां से आप डाउनलोड कर सकते है.
इसे डाउनलोड करने के बाद, आप अपने फ़ोन पर "इंस्टॉल App" के विकल्प को चुने. जिसके बाद आप App इंस्टॉल कर सकते हैं.
एक बार जब आप हॉटस्टार इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने एप्लिकेशन मेनू या होम स्क्रीन पर हॉटस्टार ऐप के लिए एक आइकन दिखाई देगा.
इस चरण को पूरा करने के बाद, आप अपने जीमेल या फेसबुक खाते से साइन इन करके या आवश्यक जानकारी होने पर पंजीकरण करके ऐप खोल सकते हैं.
जब आप हॉटस्टार में साइन इन करते हैं, तो आप तुरंत लाइव वीडियो, स्पोर्ट्स इवेंट, टीवी शो, आईपीएल और फिल्में देख सकते हैं.