नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर देखा जाता है अक्सर खिलाड़ी जीत, शतक और विकेट लेने का जश्न मनाते नजर आते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा जोश भारी भी पड़ सकता है. पाकिस्तान (PAK) के तेज गेंदबाज हसन अली ने सोमवार को जिम्बाब्वे (ZIM) के खिलाफ दूसरे वनडे में विकेट लेने के बाद ऐसा जश्न मनाया कि उनकी गर्दन में झटका लग गया. वही बताना चाहते है कि गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान (PAK) ने क्वींस स्पोटर्स क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में जिम्बाब्वे (ZIM) को नौ विकेट से हरा दिया.
हसन अली का मैदान पर विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का अंदाज बॉम्ब एक्सप्लोजन (Bomb Explosion) के नाम से जाना जाता है. ज्ञात हो कि जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में हसन ने रेयान मरे को बोल्ड किया.
जब उन्होंने विकेट लेने का जश्न मनाया, उनकी गर्दन में हल्का झटका आ गया और साथी खिलाड़ी उनके पास आ गए. हालांकि वह गंभीर चोट से बच गए.
Ouch! 😯
Hope you're alright, champ! @RealHa55an
Also, that was a #BullsEye throw despite the neck stretch. 👏#OneOfAKindCelebration
📹: @TenSports_tv pic.twitter.com/CGn4CJVXTL
— PeshawarZalmi (@PeshawarZalmi) July 16, 2018
हसन तीसरे वनडे में पेसर हसन अली ने मैच में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. इससे पहले PAK ने जिम्बाब्वे को 194 रन पर ढेर करने के बाद फखर जमां (117*) के शानदार शतक की बदौलत 36 ओवर में ही 1 विकेट पर 195 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
पाक (PAK) टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाए हुए है. बहरहाल सोशल मीडिया पर उनके इस जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है.