नताशा स्टेनकोविक को अपनी गोद में और पप्पी को किस करते हुए नजर आए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, देखें क्यूट तस्वीर
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शुक्रवार यानि आज अपनीं पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बेहद ही खुबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक जहां हार्दिक पांड्या के गोद में सिर रखकर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वहीं पांड्या अपने डॉग्स के साथ व्यस्त नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या की इस फोटो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही फोटो खूब वायरल भी हो रही है.

पांड्या ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'परिवार...' इसके अलावा उन्होंने इस तस्वीर के फोटोग्राफर और अपने-अपने स्टायलिस्ट का नाम भी लिखा है. पांड्या की यह तस्वीर राहुल झांगियानी (Rahul Jhangiani) ने खिची है. हार्दिक की स्टायलिस्ट निकिता जयसिंघानी (Nikita Jaisinghani) हैं, जबकि नताशा के स्टायलिस्ट प्रणव सूद (Pranav Sood) हैं. बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

Family 💫💝 Photographer- @rahuljhangiani Hardik’s stylist - @nikitajaisinghani Natasa’s stylist - @soodpranav

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने शेयर की बेबी बंप वाली फोटो, लिखा- खुशियां जल्द आने वाली हैं

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं. वहीं उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) की बात करें तो वो शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो (2018)' में एक कैमियों रोल में नजर आ चुकी हैं जबकि 'फुकरे रिटर्न्स' में उन्होंने 'महबूबा' स्पेशल सॉन्ग भी किया था. उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.

हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए अबतक 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 18 इनिंग्स में 532 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने टीम के लिए 54 वनडे मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 957 और 40 T20 मैच खेलते हुए 25 इनिंग्स में 310 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी में टेस्ट क्रिकेट में 17, वनडे में 54 और T20 क्रिकेट में 38 सफलता प्राप्त की है.