नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के घर बीते गुरुवार को एक नन्हा मेहमान आया. बता दें कि हार्दिक पांड्या ने इस साल जनवरी माह में सर्बियाई मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक (Natasha Stankovic) के साथ सगाई की थी. सगाई का यह रस्म संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में आयोजित किया गया. सगाई के दौरान हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं. नताशा से पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बताया था कि, 'जब मैं नताशा से पहली बार मिला था तब उसे यह नहीं पता था कि मैं आखिर हूं कौन?'
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक की सगाई तो हो गई है लेकिन उनकी अबतक शादी नहीं हुई है. वैसे हार्दिक पांड्या अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो शादी से पहले पिता बने हैं, इस लिस्ट में कई और खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं, जो इस प्रकार है-
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya and Natasa Stankovic Blessed With a Baby Boy: हार्दिक पांड्या बनें पिता, ट्वीट कर दी जानकारी
कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल:
वेस्टइंडीज (West Indies) के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) साल 2008 में एक बेटी के पिता बन गए थे, लेकिन इस दौरान उनकी शादी नहीं हुई थी. क्रिस गेल और उनकी पत्नी नताशा बेरिज (Natasha Berridge) ने साल 2009 में शादी की.
डेविड वॉर्नर:
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साल 2015 में मॉडल कैंडिस फैलजन (Candice Falzon) से शादी रचाई थी. लेकिन आपको बात दें कि शादी से पहले ही डेविड वॉर्नर और कैंडिस फैलजन एक बेटी के माता-पिता बन चुके थे.
जो रूट:
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपनी गर्लफ्रेंड कैरी कॉट्रेल (Carrie Cotterell) से साल 2018 में शादी की थी. लेकिन शादी से एक साल पहले ही वर्ष 2017 में जो रूट और कैरी कॉट्रेल एक बेटे के माता-पिता बन गए थे.
यह भी पढ़ें- नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के लिए जताया प्यार, फोटोज शेयर कर कहा- तुम हमेशा मेरे रहोगे
बता दें कि इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली (Vinod Kambli) और वेस्टइंडीज के महान बलेल्बाज सर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) भी शादी से पहले पिता बन गए थे.