आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर रेट के लिए 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही पांड्या को टीम के अगले मैच से निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, यह निलंबन 2025 के आईपीएल में प्रभावी होगा.
क्या हुआ?
लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे नहीं किए. इसके लिए उन्हें आईपीएल के नियमों के तहत दंडित किया गया. धीमी ओवर रेट के लिए यह पहला मौका नहीं है जब पांड्या को जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले भी हार्दिक पांड्या धीमी ओवर रेट के लिए कई बार जुर्माने का सामना कर चुके हैं.
Mumbai Indians captain Hardik Pandya fined Rs 30 lakh for keeping slow over rate during IPL match against Lucknow Super Giants. Pandya has been suspended from playing team's next match. That will be effective during 2025 IPL. #IPL #MI #ipl2024updates
(PTI Photo) pic.twitter.com/30nNEUr0RL
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024
आईपीएल के नियमों के अनुसार, सभी टीमों को अपने निर्धारित समय में ओवर पूरे करने होते हैं. धीमी ओवर रेट से मैचों की गति में बाधा आती है और खेल के प्रति दर्शकों का उत्साह कम होता है.