Happy Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने दी बधाई

देश में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम मची हुई है. आज ही के दिन यानि 15 अगस्त 1947 को देश करीब 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद आजाद हुआ था. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लाल किले से भाषण दिया.

स्वतंत्रता दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Independence Day 2020: देश में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की धूम मची हुई है. आज ही के दिन यानि 15 अगस्त 1947 को देश करीब 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद आजाद हुआ था. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 7वीं बार लाल किले से भाषण दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान देश को लगभग 87 मिन तक संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस के इस शुभअवसर पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी ट्वीट करते हुए लोगों को बधाई दी है, जो इस प्रकार हैं-

विराट कोहली:

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस के 74वें सालगिरह पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे महान देश और देशवासियों पर भगवान का आर्शीवाद बना रहे. खासकर उन लोगों पर जो अपने घरों से दूर बॉर्डर पर हमारी रक्षा कर रहे हैं. जय हिंद.

रोहित शर्मा:

भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी सबको आजादी की बधाई दी और कहा कि देश के लिए खेलने जैसी फीलिंग कुछ और नहीं हो सकती है.

सचिन तेंदुलकर:

गौतम गंभीर:

युवराज सिंह:

शिखर धवन:

सुरेश रैना:

रवि शास्त्री:

हरभजन सिंह:

युजवेंद्र चहल:

सानिया मिर्जा:

गौरतलब है कि हर साल 15 अगस्त के दिन तमाम हिंदुस्तानी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में परिवार वालों के साथ आजादी का पर्व मना रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन इसलिए भी करना जरूरी है ताकि इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई को हम देशवासी एकजुट होकर जीत सकें और कोरोना वायरस का नामो निशां को इस देश से मिटा सकें.

Share Now

\