Happy Birthday Ravichandran Ashwin: खास अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स ने मनाया रविचंद्रन अश्विन का 35वां जन्मदिन, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर एवं इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने बीते 17 सिंतबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 में तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुआ था. अश्विन के 35वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी होटल रूम में एक छोटी से पार्टी रखी.
नई दिल्ली, 19 सितंबर: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के अनुभवी स्पिनर एवं इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बीते 17 सिंतबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) शहर में हुआ था. अश्विन के 35वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी होटल रूम में एक छोटी से पार्टी रखी. इस दौरान खिलाड़ियों ने केट काटकर शानदार अंदाज में उनका जन्मदिन मनाया. खुशी के इस पल का एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकरिक ट्वीटर अकाउंट से भी शेयर किया है. इस वीडियो में सभी खिलाड़ी अश्विन के केक काटने के बाद उन्हें उनके फेश पर प्यार से केक लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
बात करें रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक 79 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 148 पारियों में 24.6 की एवरेज से 413 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 30 बार पांच और 19 बार चार विकेट लेने का कारनामा है. अश्विन का रेड बॉल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 111 वनडे मैच खेलते हुए 109 पारियों में 32.9 की एवरेज से 150 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है.
टेस्ट और वनडे के अलावा उन्होंने देश के लिए 46 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 46 पारियों में 22.9 की एवरेज से 52 विकेट चटकाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है.
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Sachin: शिखर धवन ने सचिन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
इसके अलावा बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 159 मैच खेलते हुए 156 पारियों में 27.7 की एवरेज से 139 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन खर्च कर चार विकेट है.