Happy Birthday Rahul Dravid: आज 48वां जन्मदिन मना रहे हैं राहुल द्रविड़, यहां पढ़ें उनके वो आंकड़े जो हर युवा बल्लेबाज को करते हैं प्रेरित

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में 'दीवार' के रूप में भी जाना जाता है. द्रविड़ ने सर्वप्रथम देश के लिए तीन अप्रैल 1996 में सिंगर कप के दौरान सिंगापुर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था.

राहुल द्रविड़ (Photo Credits: File Image)

Happy Birthday Rahul Dravid: भारतीय टीम के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) शहर में हुआ था. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट जगत में 'दीवार' के रूप में भी जाना जाता है. द्रविड़ ने सर्वप्रथम देश के लिए तीन अप्रैल 1996 में सिंगर कप (Singer Cup) के दौरान सिंगापुर (Singapore) में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. द्रविड़ ने अपने डेब्यू मैच में सेकेंड डाउन पर बल्लेबाजी करते हुए चार गेंद में तीन रन की पारी खेली. इस मुकाबले में द्रविड़ का विकेट श्रीलंकाई स्टार स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने चटकाया था. द्रविड़ ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 16 सितंबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. अपने आखिरी मुकाबले में द्रविड़ 69 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए.

बात करें राहुल द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में उन्होंने देश के लिए 24 जून 1996 में इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में पहला टेस्ट मैच खेला था. द्रविड़ अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 95 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो यह टेस्ट ड्रा रहा था. द्रविड़ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) में खेला था.

यह भी पढ़ें- विनोद राय ने किया खुलासा, कहा- टीम इंडिया के कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ से हुई थी बात, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया

राहुल द्रविड़ ने T20 प्रारूप में 31 अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर (Manchester) में डेब्यू करते हुए 21 गेंद में तीन छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली थी. बता दें कि द्रविड़ के नाम देश के लिए खेलते हुए 164 टेस्ट मैच की 286 पारियों में 13288 रन दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 344 वनडे मैच खेलते हुए 318 इनिंग्स में 10889 और T20 प्रारूप में महज एक मैच खेलते हुए 31 रन बनाए हैं.

राहुल द्रविड़ द्वारा बनाए गए प्रमुख यादगार रिकॉर्ड्स:

1- राहुल द्रविड़ दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने सबसे ज्यादा 66 बार 100 रनों की साझेदारी की है. साथ ही उन्होंने 9 बार 200 रनों की साझेदारी भी की है.

यह भी पढ़ें- अंडर-14 बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने मचाया तहलका, लगाया दोहरा शतक

2- राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच लपके हैं जो विकेटकीपर को छोड़कर किसी अन्य फील्डर द्वारा लिया गया सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड है. उन्होंने भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की गेंद पर 55 और स्पिनर हरभजन सिंह की गेंद पर 51 कैच पकड़े हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

3- राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 10,000 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 28 शतकों और 50 अर्धशतकों के साथ इस नंबर पर 219 टेस्ट पारियों में 52.88 की औसत से कुल 10524 रन बनाए हैं. यह नंबर 3 पोजीशन पर बल्लेबाजी का विश्व रिकॉर्ड है.

4- राहुल द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सभी 10 टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में शतक बनाए हैं. इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत उनके करियर के दौरान 10 टेस्ट खेलने वाले देश थे.

यह भी पढ़ें- संन्यास के बाद इरफान पठान का इमोशनल बयान, कहा- सौरव गांगुली ने भरोसा जगाया, राहुल द्रविड़ ने अधिक मौके दिए

5- राहुल द्रविड़ ने 2006 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग के साथ पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी की है जो भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए घर से दूर सबसे बड़ी साझेदारी है. केवल पंकज रॉय और वीनू मांकड़ ने भारत के लिए चेन्नई में जनवरी 1956 को न्यूजीलैंड के खिलाफ 413 रनों की साझेदारी में अधिक रन बनाए.

6- राहुल द्रविड़ 12,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले जबकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं.

7- राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 31,258 गेंदें खेली हैं. 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर 29,437 गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस 28, 903 गेंदों के साथ तीसरे नंबर पर है. द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में क्रीज पर 44,152 मिनट बिताए हैं जो लगभग 736 घंटे होता है, यह एक विश्व रिकॉर्ड भी है.

यह भी पढ़ें- सौरभ गांगुली ने राहुल द्रविड़ को भेजे गए नोटिस पर की बीसीसीआई की आलोचना, कहा- केवल भगवान कर सकता है भारतीय क्रिकेट की मदद

8- राहुल द्रविड़ लगातार चार पारियों में टेस्ट शतक लगाने वाले तीन बल्लेबाजों में से एक हैं. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में 115, 148, 217 और 100* के स्कोर के साथ यह उपलब्धि हासिल की थी.

9- राहुल द्रविड़ के पास इतिहास में सबसे ज्यादा 32,039 रन बनाने की साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह अर्द्धशतक और शतक साझेदारियों की अधिकतम संख्या में शामिल रहे हैं. उन्होंने 50 प्लस रनों की 126 साझेदारियां और 100 प्लस रनों की 88 साझेदारियां की हैं.

10- राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के साथ एक रिकॉर्ड साझा करते हैं, क्योंकि दोनों ने इतिहास में किसी भी अन्य जोड़ीदार की तुलना में एक साझेदारी में अधिक रन बनाए हैं. इन दोनों ने आपस में 6,920 रन बनाए हैं जिसमें 20 शतकीय साझेदारियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए महेंद्र सिंह धोनी

बता दें कि द्रविड़ को साल 2000 में पांच विसडेन क्रिकेटरों में से एक के रूप में सम्मानित किया गया था. द्रविड़ को 2004 के उद्घाटन पुरस्कार समारोह में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर और वर्ष के टेस्ट प्लेयर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. द्रविड़ देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\