GT vs MI, IPL 2024 5th Match: आज भी आईपीएल (IPL) में डबल हेडर है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का पांचवां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. सुपर संडे का यह दूसरा मुकाबला गुजरात के घरेलू मैदान पर अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें अच्छी शुरुआत के साथ अपने शुरुआती मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. GT vs MI, IPL 2024 5th Match: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला; इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
आज के इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को हराने की भरपूर कोशिश करेंगे. आईपीएल के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. इसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंप दी गई थी. वहीं हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात जायंट्स का नया कप्तान बनाया गया.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़े
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस को 6 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 मैच जीते हैं. दूसरे तरफ मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर अबतक 4 मुकाबले खेले हैं और मुंबई को महज 1 में ही जीत मिली है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस को 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 200 चौके तक पहुंचने के लिए 13 चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को 100 कैच तक पहुंचने के लिए दो कैच की दरकार है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 350 चौके तक पहुंचने के लिए एक चौके की आवश्यकता है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज श्रेयस गोपाल को 50 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए एक विकेट की दरकार है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के घातक गेंदबाज श्रेयस गोपाल अपना 50वां मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के घातक गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 150 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 24 रन और चाहिए.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा को 100 छक्कों पूरे करने के लिए तीन छक्कों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 300 छक्के पूरे करने के लिए छह छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद नबी को 400 चौके तक पहुंचने के लिए दो और चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन को 100 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज मोहम्मद नबी को 350 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 700 चौके तक पहुंचने के लिए तीन और चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 450 चौके तक पहुंचने के लिए नौ और चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को 450 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच और छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को 200 छक्के तक पहुंचने के लिए चार और छक्कों की जरूरत है.













QuickLY