गौतम गंभीर छह दिसंबर को फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस टीम के खिलाफ करेंगे पारी का आगाज
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेकर सबको चौका दिया है.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेकर सबको चौका दिया है. जी हां भारतीय टीम के लिए 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 ICC वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दी है.
यह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी छह दिसंबर से जारी फिरोज शाह कोटला मैदान में आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए अपना अंतिम मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे. गंभीर ने संन्यास की घोषणा करने के दौरान अपने सभी कोच संजय भारद्वाज, पार्थसारथी शर्मा, जस्टिन लैंगर, नॉडी होल्डर सभी का धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान और रोहित शर्मा के बीच हुई ये मजेदार बातचीत को पढ़कर खुशी से झूम उठेंगे फैंस
गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 58 टेस्ट मैचों में 4154 रन बनाये हैं. वहीं वनडे प्रारूप की बात करें तो गौतम गंभीर ने 147 मैच खेलते हुए 5238 रन बनाए हैं. क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में 37 मैच खेलते हुए 932 रन बनाये हैं. जिसमें इस सलामी बल्लेबाज ने 119.0 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.