टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को क्रिेकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने की घोषणा की. दिल्ली और आंध्र के बीच छह दिसंबर से फिरोजशाह कोटला में होने वाला रणजी ट्राफी मैच उनके लगभग दो दशक तक चले चमकदार करियर का अंतिम मैच होगा. इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये वीडियो में खेल के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने की घोषणा की. बायें हाथ के इस बल्लेबाज को कभी हार नहीं मानने के अपने जज्बे के लिये जाना जाता था. उन्होंने 2007 में विश्व टी20 और 2011 में विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी थी। उनकी अगुवाई में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीते.
गंभीर के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद उनके फैन्स उनके शानदार करियर को सलाम कर रहे हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गंभीर को थैंक्स कहा है.
@GautamGambhir Thank u for the love & leadership my Captain.U r a special man and may Allah always keep & happy…& u should smile a bit more
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 4, 2018
हरभजन सिंह ने गंभीर को चैंपियन कहा है.
Gauti I wish you all the best going forward brother..u have been a true champion and fighter for india 🇮🇳 lots of love pic.twitter.com/uTx0pgwKII
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 4, 2018
लक्ष्मीपति बालाजी ने गंभीर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Congratulations @GautamGambhir on a phenomenal career. Wish you all the best for your future endeavours GG #truechampion#braveheart
— Lakshmipathi balaji (@Lbalaji55) December 5, 2018
गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है. उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये. गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये जिसमें उनका औसत 27.41 का था.