गौतम गंभीर के रिटायरमेंट पर शाहरुख खान ने शेयर किया इमोशनल मैसेज, हरभजन सिंह ने कहा चैंपियन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और सुपरस्टार शाहरुख खान

टीम इंडिया के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मंगलवार को क्रिेकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर होने की घोषणा की. दिल्ली और आंध्र के बीच छह दिसंबर से फिरोजशाह कोटला में होने वाला रणजी ट्राफी मैच उनके लगभग दो दशक तक चले चमकदार करियर का अंतिम मैच होगा. इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये वीडियो में खेल के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने की घोषणा की. बायें हाथ के इस बल्लेबाज को कभी हार नहीं मानने के अपने जज्बे के लिये जाना जाता था. उन्होंने 2007 में विश्व टी20 और 2011 में विश्व कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभायी थी। उनकी अगुवाई में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीते.

गंभीर के रिटायरमेंट की घोषणा के बाद उनके फैन्स उनके शानदार करियर को सलाम कर रहे हैं. सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गंभीर को थैंक्स कहा है.

हरभजन सिंह ने गंभीर को चैंपियन कहा है.

लक्ष्मीपति बालाजी ने गंभीर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.96 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल है. उन्होंने 147 एकदिवसीय मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाये. गंभीर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये जिसमें उनका औसत 27.41 का था.