![Gambia vs Zimbabwe, 12th Match 1st Inning Scorecard: टी20 में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, गाम्बिया को दिया 345 रनों का विशाल लक्ष्य, सिकंदर रज़ा ने महज 43 गेंदों पर जड़ दिए 133 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड Gambia vs Zimbabwe, 12th Match 1st Inning Scorecard: टी20 में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने मचाया तांडव, गाम्बिया को दिया 345 रनों का विशाल लक्ष्य, सिकंदर रज़ा ने महज 43 गेंदों पर जड़ दिए 133 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/Sikandar-Raza-2-380x214.jpg)
Gambia National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team, ICC Mens T20 World Cup Sub Regional Africa Qualifier Group B 2024 Match Scorecard: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 का 12वां मैच आज गाम्बिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच नैरोबी (Nairobi) के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (Ruaraka Sports Club Ground) में खेला जा रहा हैं. गाम्बिया ने अब तक टूर्नामेंट में कुछ प्रदर्शन नहीं किया है. गाम्बिया की टीम ने तीन मैच खेले हैं. जिस्मने तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जिम्बाब्वे को हराना गाम्बिया के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. Gambia vs Zimbabwe Live Streaming: आज टी20 विश्व कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में गाम्बिया और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दूसरी ओर, जिम्बाब्वे ने अब तक टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है. सबसे मजबूत टीम होने पर जिम्बाब्वे ने अपना दबदबा बनाए रखा है. जिम्बाब्वे ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. ऐसे में गाम्बिया के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद है.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
🚨 NEW RECORD ALERT: Zimbabwe posts the highest T20I total - 344/4 vs Gambia!
Raza’s magnificent 133* steals the show!
Rapid fire innings from Marumani (62), Madande (53*), and Bennett (50)! 💥#ZIMvGAM pic.twitter.com/TV8UzLAcWm
— OneCricket (@OneCricketApp) October 23, 2024
इस बीच 12वें मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले इसके के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 98 रन बोर्ड पर लगा दिए. जिम्बाब्वे की निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट 344 रन बोर्ड पर लगा दिए.
जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा नाबाद 133 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान सिकंदर रजा ने महज 43 गेंदों पर सात चौके और 15 छक्के जड़ें. सिकंदर रजा के अलावा तदिवानाशे मारुमानी 62 रन, ब्रायन बेनेट 50 रन और क्लाइव मडांडे नाबाद 53 रन बनाए.
गाम्बिया की टीम को आंद्रे जार्जू ने पहली कामयाबी दिलाई. गाम्बिया की ओर से आंद्रे जार्जू ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. आंद्रे जार्जू के अलावा अबुबकर कुयतेह को एक विकेट मिला. गाम्बिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 345 रन बनाने हैं.