भारत-इंग्लैंड ओवल टेस्ट देखने पहुंचा भगोड़ा विजय माल्या, भारत वापसी पर कहा- जज लेंगे निर्णय

माल्या को लेकर एक खबर सामने आई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह इंग्लैंड और भारत के बीच शुरु टेस्ट सीरीज के 5वां मैच देखने के लिए वह केनिंग्टन क्रिकेट ग्राउंड पहुंचा था.

विजय माल्या (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: बैंक घोटाला मामले में फरार शराब कारोबारी विजय माल्या क्रिकेट को लेकर वह किस कदर दिवाना है किसी से  यह बात छिपा नहीं है. उसे जब भी मौका मिलता है वह मैच के दौरान क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए  स्टेडियम में पहुंच ही जाता है. माल्या को लेकर एक खबर सामने आई है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह इंग्लैंड और भारत के बीच शुरु टेस्ट सीरीज के 5वां  मैच देखने के लिए वह केनिंग्टन क्रिकेट ग्राउंड पहुंचा था.

स्टेडियम में जाने को लेकर न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक वीडियों भी जारी किया है. जिसमें वह साफ तौर पर स्टेडियम के अंदर जाते हुए दिख रहा है. वीडियों  में  दिख रहा है कि वह सफेद ट्राउजर, ब्लैक कोट और काला चश्मा पहना हुआ है.

खबरों की माने तो स्टेडिय के अंदर माल्या द्वारा प्रवेश करने के दौरान एएनआई  की तरह से जो वीडियों  जारी किया है उसमें विजय माल्या के पूछा जा रहा है कि आप भारत लौटना चाहेंगे तो इस पर माल्या का जबाब है कि इसका फैसला हम नहीं बल्कि  जज करेंगे.ये भी पढ़े: विजय माल्या को झटका, ब्रिटेन की अदालत ने कहा- भारतीय बैंकों को चुकाओ 200,000 पाउंड

 

गौरतलब हो कि क्रिकेट की दिवानगी को लेकर विजय माल्या  द्वारा स्टेडिम में  क्रिकेट देखने जाने को लेकर यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले 2016 में भी विजय माल्या को ओवल के इसी क्रिकेट मैदान पर देखा गया था. वह उस समय चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच देखने आया था. उस दौरान वह वहां पर मौजूद भारतीय दर्शकों ने उसके खिलाफ जमकर हूटिंग भी किया था. ज्ञात हो कि विजय माल्या भारत के कई प्रमुख बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ रुपए का घोटाल करके फरार हो गया है. उसे भारत प्रत्यर्पण करके लाने को लेकर लंदन में उसके खिलाफ केस चल रहा है.

Share Now

\