Friendship: क्रिकेट के बाद अब फिल्मों में नजर आएगा ये दिग्गज खिलाड़ी, रिलीज हुआ ये पोस्टर
भज्जी इससे पहले भी बड़े पर्दे पर आ चुके हैं. उन्होंने मुझसे शादी करोगी जैसी कुछ फिल्मों में कैमियो रोल किया था. उनकी फिल्म फ्रेंडशिप तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म का गाना आजा चल तू वहां भी रिलीज कर दिया गया है.
मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 3 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मनाया. भज्जी का इस साल का जन्मदिन बहुत ही खास रहा क्योंकि उन्हें एक बहुत ही खास गिफ्ट मिला. अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाने वाले हरभजन अब जल्द ही एक दूसरी फील्ड में अपना करियर बनाने जा रहे हैं. भज्जी अब फिल्मी (Movies) पर्दे पर कदम रखने की तैयारी कर चुके हैं. उनके 41वें जन्मदिन पर उनकी डेब्यू फिल्म फ्रेंडशिप (Friendship) के मेकर्स ने नया पोस्टर जारी कर दिया. इस फिल्म में हरभजन लीड रोल में हैं. उनके अलावा अर्जुन सरजा (Arjun Sarjaa), कॉमेडियन सतीश (Satish) भी हैं. प्रेग्नेंट वाइफ Geeta Basra की हेल्थ चेकअप कराने क्लिनिक पहुंचे क्रिकेटर Harbhajan Singh, देखें लेटेस्ट Photos
बता दें कि इस पोस्टर को हरभजन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फिल्म का नाम 'फ्रेंडशिप' है और हरभजन इसी के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि हरभजन ने पहले भी टीम के बाकि खिलाड़ियों के साथ कई फिल्मों में छोट-मोटे रोल किए हैं.
भज्जी इससे पहले भी बड़े पर्दे पर आ चुके हैं. उन्होंने मुझसे शादी करोगी जैसी कुछ फिल्मों में कैमियो रोल किया था. उनकी फिल्म फ्रेंडशिप तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी. पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म का गाना आजा चल तू वहां भी रिलीज कर दिया गया है.
हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले. भज्जी के नाम 417 टेस्ट विकेट हैं, वो वनडे में 269 शिकार कर चुके हैं और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किये. हरभजन सिंह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. हरभजन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट हैं.
बहुत ही जल्दी भज्जी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बिजी हो जाएंगे, जो यूएई में खेला जाएगा. हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.