जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पाए गए भ्रष्टाचार के दोषी, ICC ने सुनाई इतनी बड़ी सजा

बता दें की जिम्बाब्वे के महान आल -राउंडरों में से एक हीथ स्ट्रीक साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में शक के घेरे में थे. बतौर कोच उनपर कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था.

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Photo credits: Twitter)

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) पर आईसीसी (ICC) ने 8 साल का बैन लग गया है. हीथ स्ट्रीक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा हैं. हीथ स्ट्रीक ने भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म कबूला है, जिसके बाद उनपर आईसीसी ने ये कार्रवाई की है. हीथ स्ट्रीक ने खुद इस बात को कबूला है कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है. आईसीसी रैंकिंग: वनडे में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर, कौन है दूसरे और तीसरे स्थान पर, जानने के लिए पढ़ें

बता दें की जिम्बाब्वे के महान आल -राउंडरों में से एक हीथ स्ट्रीक साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में शक के घेरे में थे. बतौर कोच उनपर कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को आईसीसी एंटी करप्शन कोड को तोड़ने के पांच आरोपों को स्वीकार करने के बाद आठ साल के लिए सभी क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इन मुकाबलों में इंरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच भी शामिल हैं. खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ हीथ स्ट्रीक ने अपील भी की लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने गलती मान ली. अब हीथ स्ट्रीक 8 सालों तक क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. स्ट्रीक पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा था.

हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे की तरफ से खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. साथ ही वह एकमात्र जिम्बाब्वे के गेंदबाज हैं जिन्होंने १०० से अधिक टेस्ट विकेट लिए थे.

बता दें कि हीथ स्ट्रीक ने 189 वनडे में 239 विकेट झटके और 2943 रन भी बनाए. स्ट्रीक ने  अपना आखिरी वनडे 2005 में खेला था. उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर में होती थी. स्ट्रीक ने अपने करियर में 65 टेस्ट खेले और 216 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 65 टेस्ट में 1 शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत 1990 रन भी बनाए हैं.

Share Now

\